Honor 20 Lite को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा, किरीन 710एफ प्रोसेसर, फुल-एचडी OLED डिस्प्ले और 4000 एमएएच की बैटरी के साथ पेश किया गया है। इसमें इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर भी उपलब्ध कराया गया है। यह फोन अपने ग्लोबल वेरिएंट से काफी अलग है। उदाहरण के तौर पर Honor 20 Lite का ग्लोबल वेरिएंट रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर दी गई है। जबकि चीन में लॉन्च हुए वेरिएंट में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।
Honor 20 Lite की कीमत और उपलब्धता: इस फोन को 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 1399 चीनी युआन यानी करीब 14,000 रुपये है। वहीं, 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1499 चीनी युआन यानी करीब 15,000 रुपये है। वहीं, 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1699 चीनी युआन यानी करीब 17,000 रुपये है। इसके अलावा 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1899 चीनी युआन यानी करीब 19,000 रुपये है। इसे मैजिक नाइट ब्लैक, ब्लू वॉटर जेड और आइसलैंडिक फैन्टसी कलर में पेश किया गया है। चीन में इसकी प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी हैं और 25 अक्टूबर से इसकी सेल शुरू की जाएगी।