ग्रीन अर्थ एग्रो के चार केन्द्र निरस्त हुए

बाराबंकी: जिलाधिकारी डाॅ0आदर्श सिंह ने खबर को संज्ञान में लेते हुए डिप्टी आरएमओ संतोष द्विवेदी को बुलाकर क्रय केन्द्रांे की वास्तविक स्थिति जानी। इसके बाद जिलाधिकारी ने ग्रीन अर्थ एग्रो सोसाइटी के चार केन्द्रांे को तत्काल निरस्त कर दिया। इसे लेकर डिप्टी आरएमओ ने बताया कि जिलाधिकारी ने आदेश जारी कर ग्रीन अर्थ की नवाबगंज तहसील में मसौली ब्लाक में इधौलिया, रामनगर में बसंतपुर, सिरौलीगौसपुर के मीरापुर व दरियाबाद के तेलमा में प्रस्तावित केनद्र को तत्काल निरस्त कर दिया है। जिलाधिकारी ने आदेश की प्रति खाद्य आयुक्त को भी भेज दी है।
 धान खरीद की गति को तेज करने के लिए जिलाधिकारी द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इससे पहले भी कई केन््र प्रभारियों से स्पष्टीकरण की मांग की गई थी। वहीं अब क्रय एजेंसी के खिलाफ की गई सख्त कार्रवाई से सभी क्रय प्रभारी ही नहीं क्रय एजेन्सियों में भी हड़कम्प मचा हुआ है।