जिला खाद्य विपणन अधिकारी की अध्यक्षता में क्रय एजेन्सियों के जिला प्रभारियों के साथ पाक्षिक समीक्षा बैठक

श्री रणवेन्द्र प्रताप सिंह (धुन्नी सिंह) माननीय राज्य मंत्री खाद्य तथा रसद उ0प्र0 शासन लखनऊ द्वारा दिनांक- 05.12.2019 को जनपद बाराबंकी में विभागीय कार्यों का समीक्षा की गयी, जिसमें जिला खाद्य विपणन अधिकारी, बाराबंकी, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारी समितियाॅ, बाराबंकी, जिला पूर्ति अधिकारी, बाराबंकी, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी, हैदरगढ़/ रामसनेहीघाट, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, नवाबगंज, जिला प्रबन्धक, पी0सी0एफ0, बाराबंकी, क्षेत्र प्रबन्धक, यू0पी0एग्रो0, अयोध्या, जिला प्रभारी, उ0प्र0क0क0नि0, बाराबंकी, जिला प्रभारी यू0पी0एस0एस0, बाराबंकी, जिला प्रभारी, ग्रीन अर्थ एग्रो (मल्टीस्टे्ट को-आॅपरेटिव सोसाइटी), बाराबंकी उपस्थित थे। धान खरीद की समीक्षा में माननीय मंत्री जी द्वारा निर्देशित किया गया कि जिला खाद्य विपणन अधिकारी की अध्यक्षता में क्रय एजेन्सियों के जिला प्रभारियों के साथ पाक्षिक समीक्षा बैठक की जाय धान के प्रेषण एवं सी0एम0आर0 के प्रेषण के अन्तर की नियमित समीक्षा की जाय। मूवमेन्ट चालान तथा रजिस्टर पर ट्रक ड्राइवर का नाम व मोबाइल नम्बर अवशय अंकित किया जाय। क्रय केन्द्रों पर कार्य कर रहे पल्लेदारों के नाम व मोबाइल नम्बर की सूचना रखी जाय। सभी संस्थाओं द्वारा क्रय केन्द्रों से प्रेषित धान के ट्रकों का मिलान मिलों पर जाकर किया जाय तथा मिलों पर केन्द्रवार पृथक-पृथक स्टाक रजिस्टर तैयार कराकर प्रेषित धान का सत्यापन किया जाय। 



समीक्षा बैठक के उपरान्त माननीय मंत्री जी द्वारा दो धान क्रय केन्द्रों एवं दो चावल मिलों का निरीक्षण किया जाय। निरीक्षण के समय जिला खाद्य विपणन अधिकारी, बाराबंकी, जिला पूर्ति अधिकारी, बाराबंकी, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी उपस्थित रहे। माननीय मंत्री जी द्वारा मल्टीस्टेट को-आॅपरेटिव सोसाइटी के धान क्रय केन्द्र- सनौली एवं सफदरगंज मण्डी का निरीक्षण किया गया, जिसमें माननीय मंत्री जी द्वारा सफदरगंज मण्डी की धान खरीद पर सन्तोष व्यक्त किया गया। माननीय मंत्री जी द्वारा मे0 श्री लक्ष्मी एग्रो0 इण्ड0, सनौली एवं मे0 अली अफजल राइस मिल सफदरगंज का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में उक्त दोनों मिलों पर स्टाक गणना योग्य न होने एवं फर्म एवं क्रय केन्द्रों के धान के पृथक-पृथक अभिलेख तैयार न होने पर नाराजगी व्यक्त की गयी।