जिलाधिकारी ने मांगा तीन दिन में सवा दो करोड़ का हिसाब

बाराबंकी:  नागेश्वर नाथ सरोवर व उद्यान के सुंदरीकरण के लिए मिले सवा दो करोड़ रूपये का हिसाब-किताब जिलाधिकारी डाॅ0आदर्श सिंह ने तीन दिन के अंदर नगर पालिका से मांगा है। तीन दिन में हिसाब न देने पर संबंधित जेई व अन्य लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।
 जिलाधिकारी ने नागेश्वर नाथ के सुंदरीकरण कार्य की प्रगति का मौके पर जाकर अवलोकन किया। वहां सिर्फ तीन मजदूर मिले। जिलाधिकारी ने निर्माणकार्य देख रहे नगर पालिका के जेई व सम्बन्धित कर्मियों को बुलाया। उन्हांेने कहा कि यदि संबंधित पत्रावली लेकर नहीं आते है। एफआईआर दर्ज करा दी जाएगी। करीब आधा घण्टा बाद जेई सरोवर व उद्यान संबंधी दो पत्रावलियाॅ लेकर पहुॅचे। तब पता चला कि चार करोड़ 27 लाख रूपये सुंदरीकरण के लिए मंजूर हुए थे, जिसमें से करीब सवा दो करोड़ रूपये मिले। सुंदरीकरण कार्य वर्ष 2018 में ही पूरा हो जाना चाहिए था लेकिन अभी तक नहीं हो सका। पहली किस्त की धनराशि के खर्च का विवरण शासन का न देने के कारण दूसरी किस्त नहीं मिल पाई है। जिलाधिकारी ने कहा कि तीन दिन के अंदर खर्च का विवरण तैयार कर शासन को भेजें ताकि दूसरी किस्त शीघ्र मिल जाए। उन्होंने यह भी कहा कि इसी वित्तीय वर्ष यानि 31 मार्च से पहले सारा कार्य पूरा हो जाना चाहिए।