मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान चलेगा 16 से

बाराबंकी: मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान 16 दिसम्बर से एक माह के लिए शुरू होगा। इसे लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस दौरान बीएलओ घर-घर जाकर सूची मंे नाम बढ़वाने, कटवाने व विलोपित कराने के लिए आवेदन लेंगे।
 मतदाता पुनरीक्षण अभियान 16 दिसम्बर से 15 जनवरी तक चलेगा। इसे लेकर सहायक निर्वाचन अधिकारी एसडीयादव ने बताया कि उक्त अभियान के दौरान तैनात किए गए बीएलो मतदान केन्द्रों पर बैठकर या फिर घर-घर जाकर पुनरीक्षण का कार्य करेंगे।