मिशन इन्द्रधनुष का पहला चरण शुरू

बाराबंकी: अजीमुद्दीन अशरफ इस्लामिया इंटर कालेज में सम्पूर्ण टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ किया गया। जिलाधिकारी ने बच्चों को वैक्सीन पिलाकर अभियान का शुभारम्भ किया।
 सम्पूर्ण टीकाकरण अभियान के बारे में जानकारी देते हुए सीएमओ डाॅ0रमेश चन्द्र ने कहा कि उक्त टीकाकरण दो साल तक के छूट हुए बच्चों के लिए निर्धारित है। इस टीकाकरण से बच्चों को टीबी, चेचक, टाइफाइड, पीलिया, काली खांसी, निमोनिया आदि सभी रोगांे के लिए किया गया है। यह टीका विश्व बैंक के सहयोग से लगाया जा रहा है। डाॅ0राजीव सिंह ने बताया कि यह टीका किसी को कोई नुकसान नहीं पहुॅचाता है। प्रधानाचार्य मो0एहरार ने अल्पसंख्यक वर्ग से अपील की कि निर्भीक होकर दो साल तक के छूटे हुए बच्चों को टीका लगवाएं। तौहीद हसन खान, मो0उस्मान खालिद आदि मौजूद रहे।