बाराबंकी: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत रबी फसलों को आच्छादित करने हेतु ऋण एवं गैरऋणी कृषकों के मध्य योजना के प्रचार-प्रसार के लिये जनपद हेतु अधिकृत फसल बीमा कम्पनी बजाज एलायन्ज जनरल इंष्योरेंस कम्पनी लि0 के प्रचार वाहन को आज दिनंाक 07.12.2019 को मुख्य विकास अधिकारी, बाराबंकी श्रीमती मेधा रूपम द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। प्रचार वाहन के साथ बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि गांव-गांव जाकर किसानों के मध्य फसल बीमा योजना के लाभों एवं इसकी आवश्यकता का प्रचार-प्रसार करेंगे।
इस अवसर पर उप कृषि निदेषक, बाराबंकी श्री अनिल कुमार सागर एवं बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि श्री अनिल कुमार, श्री अभिज्ञान आदि भी उपस्थित रहे। उप कृषि निदेषक द्वारा अपील की गई कि रबी की फसलों के बीमा कवर हेतु निर्धारित अन्तिम तिथि दिनंाक 31.12.2019 तक फसलों का बीमा कराकर अपनी फसलों को सुरक्षा प्रदान करें। साथ ही यह भी अवगत कराया गया कि गूगल प्ले स्टोर से थ्।त्डडप्ज्त्। ऐप भी किसान भाई अवष्य डाउनलोड करें । इस ऐप द्वारा किसान भाई घर बैठे फसल बीमा सम्बन्धी षिकायत दर्ज करा सकते हैं तथा अन्य सरकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही इस ऐप के माध्यम से आगामी 07 दिनों के मौसम की जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है।