सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश

बाराबंकी: जिलाधिकारी डाॅ0आदर्श सिंह की अध्यक्षता में नवीन विकास प्राथमिकता कार्यक्रम, 50 लाख से ऊपर के निर्माण कार्यो, क्रिटिकल गैप, मुख्यमंत्री की घोषणा, मुख्यमंत्री समग्र ग्राम तथा आईजीआरएस की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट स्थित डीआरडीए गांधी सभागार में आहुत हुई। उन्होंने कहा कि प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों दवाईयों की उपलब्धता प्रत्येक दशा में बनी रहे। आशा बहुओं का भुगतान दिसम्बर माह की अन्त तक नहीं किया गया तो, सम्बन्धित का वेतन रोक दिया जायेगा।
बैठक में बताया गया कि जनपद के समस्त विभागों द्वारा सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिये। डीएम ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों का यह भी निर्देश दिया कि आईजीआरएस पर लम्बित सन्दर्भों का समय से निस्तारण सुनिश्चित कराया जाय।  उन्होंने कहा कि अपने विभाग से सम्बन्धित आईजीआरएस के डिफाल्टर शिकायतों का निस्तारण समय से न किये जाने पर 28 दिसम्बर, 2019 के बाद वेतन रोक दिया जायेगा।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी मेधा रूपम, परियोजना निदेशक, उपनिदेशक कृषि, सहित सम्बन्धित समस्त विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।