बाराबंकी: नगर के पुराने नेबलेट तिराहे के निकट स्थित थोक उपभोक्ता भण्डार लिमिटेड परिसर में बनी जर्जर दुकानों को अतिक्रमणकारियों से खाली कराकर प्रशासन ने तोड़वा दिया। इस कार्रवाई में प्रशासन का इकबाल दिखा क्योंकि अतिक्रमणकारियों ने विरोध प्रदर्शन कर प्रशासन की टीम को बैरंग लौटा दिया था।
जिलाधिकारी डाॅ0आदर्श सिंह स्वयं पुलिस बल के साथ मौके पर पहुॅचे। उन्होंने एसडीएम सदर अभय पाण्डेय , सीओ सिटी सुशील प्रताप सिंह व नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी को निर्देशित किया कि हर हाल में अभी अतिक्रमण हटाया जाना है। डीएम का कड़ा रूख देखकर अतिक्रमणकारियों के हौसले पस्त हो गए। टीम के पहुॅचने पर जिन लोगों ने विरोध कर आत्महत्या जैसी धमकी भी दी थी, उन लोगों ने स्वयं ही अपना सामान जर्जर दुकानों से हटाया।