बाराबंकी: गर्भवती महिलाओं के लिए केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही 'प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना सप्ताह' का आगाज दो दिसम्बर को पूरे देश में किया गया। जिले में कार्यक्रम के पहले दिन महिलाओं को योजना के अनुरूप जोड़ा गया। जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर कार्यक्रम की गतिविधियां शुरू कर दी गई है। आशाओं और संगिनियों क्षेत्र की सभी लाभार्थियों का पंजीकरण कराना शुरू कर दिया है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0रमेश चन्द्र ने कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने अपील की है पहली बार मां बनने वाली महिलाएं इस योजना का लाभ जरूर उठाए। आशा कार्यकर्ता अधिक से अधिक लाभार्थियों को इस योजना का लाभ दिलवाएं। गर्भवती महिलाओं व गर्भ में पल रहे बच्चों के पोषण के लिए विशेष रूप से यह योजना चलाई गई है। मातृ व शिशु मृत्यु दर में कमी लाना भी इसका उद्देश्य है। पहले दिन 142 महिलाओं को लाभार्थी बनाया गया।